नितिन कुमार रुड़की हब
शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग किशोरी रविवार की देर शाम को पुलिस ने दुर्गा चौक के निकट से सकुशल बरामद कर ली। किशोरी की बरामदगी पर समाजसेवी लोगों ने गंगनहर पुलिस का आभार प्रकट किया
ज्ञात रहे कि वंशिका सैनी उर्फ परी पुत्री नीलम सैनी निवासी प्रेम नगर गली नंबर 1 रुड़की शनिवार की शाम सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। तभी से वह गुम हो गई थी। परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसको लेकर परिजन चिंतित हुए और गंगनहर पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में पुलिस और सामाजिक लोगों ने सोशल मीडिया के साथ ही अन्य स्रोतों से किशोरी की फोटो गुमशुदगी के तौर पर वायरल की, जिसका नतीजा यह हुआ कि रविवार की रात्रि पुलिस ने दुर्गा चौक के पास से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। बाद में पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और परिजनों को भी सूचित कर दिया।