[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर) जनपद हरिद्वार के अनुदानित अशासकीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको के विनियमितीकरण को लेकर विभागीय बैठक 25 मई को मण्डलीय कार्यालय पौड़ी में करने के निर्देश मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने दिये हैं।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि हरिद्वार के अशासकीय विद्यालयो में कार्यरत कई शिक्षको का विनियमितीकरण की फाइलें मण्डलीय अपर निदेशक पौड़ी के स्तर पर काफी समय से लंबित है जबकि राज्य के अन्य जनपदों के विनियमितीकरण के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।इस बीच जनपद के कई शिक्षक विनियमितीकरण के बगैर ही सेवानिवृत्त भी हो गए हैं मगर उन्हें सेवानिवृत्ति के कई लाभो से वंचित होना पड़ा है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा व प्रदेश महामंत्री जगमोहनसिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार जनपदों के प्रकरणों का निस्तारण न होने पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व विभाग उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था।
अब उक्त प्रकरणों के निस्तारण के लिये 25 मई को मंडलीय कार्यालय पौड़ी में बैठक आहुत की जायेगी।मण्डलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को विनियमित होने वाले इन शिक्षकों से संबंधित सभी अभिलेख व अन्य साक्ष्य इस बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
अनुदानित अशासकीय विद्यालयों के शिक्षको के विनियमितीकरण को लेकर विभागीय बैठक 25 मई को-प्रदीप त्यागी
