रुड़की(संदीप तोमर)। निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रहे रिशू राणा के नेतृत्व में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नहर किनारे के समीप हैदराबाद रेप और हत्याकांड के विरोध में कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गयी। रिशू राणा ने इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कानून में बदलाव की मांग की।
मंगलवार की शाम रिशू राणा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप प्रदर्शन कर विरोध जताया और रेप के आरोपियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान रिशू राणा ने कहा कि आज पूरे देश मे इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि सख्त कानून के साथ आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। इस दौरान आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा आज फीका पड़ गया है। यहां देश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है। यदि बेटी बचेगी ही नहीं तो पढ़ेगी क्या।
उन्होंने सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की। वरिष्ठ नेता श्री गोपाल नारसन ने भी विचार रखे। बाद में मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कमल चावला,रिंकू,अंकित चौधरी आदि युवा मौजूद थे।
बेटी बचेगी ही नही तो पढ़ेगी कैसे-रिशू राणा,हैदराबाद पीड़िता को मोमबत्ती जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि,सख्त कानून बनाने की मांग
