बहादराबाद। कोरोना काल के चलते प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है जिसके चलते क्षेत्र में 12:00 बजे के बाद सभी तरह का बाजार केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद करा दिया जाता है लेकिन कुछ लोग इस कोरोना काल के अंतर्गत फैली महामारी को
हल्के में ले कर अपने कार्यों को थोड़े से लालच बस सुचारू रूप से करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी के लिए बहादराबाद पुलिस की नजर क्षेत्रफल में सेटेलाइट की तरह लगी हुई है आज थानाध्यक्ष संजीव थपलीयाल एवं चौकी प्रभारी चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में बहादराबाद पुलिस ने बार बार सभी को चेताया था कि लॉक डाउन कर्फ़्यू का उल्लंघन चाहे वह कोई होटल व्यवसाई हो या फिर कोई दुकानदार हो सभी को इसका सख्ती से पालन करना पड़ेगा इसी के चलते जब आज बहादराबाद चौकी प्रभारी चंद्र मोहन सिंह गस्त पर थे तब उन्होंने दो होटल व्यवसाइयो (ख्याति ढाबा और महक ढाबा)के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की एवं क्षेत्र में सभी को सख्त हिदायत दी यदि कोई प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश होगा उलंधन करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
कोरोना कर्फ्यू उलंधन पर बहादराबाद पुलिस सख्त
