हरिद्वार(संदीप तोमर)।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की गंगा मां की रसोई भंडार आठवे दिन भी लगातार जारी है। इनकी टीम के सदस्यो सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राठौर ने विकास कालोनी मे गरीब और जरूरतमंद को राशन बांटे।कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा, कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश और गौरव अग्रवाल ने न्यू हरिद्वार कालोनी और कनखल बाल्मिकी बस्ती मे रिक्शा चालक और मजदूर को रसद राशन बांटी।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि लॉक डाउन और कोरोना आपदा की मार के कारण अधिकतर उन लोगो को राशन वितरित किये गये जिनके पास राशन कार्ड नही है, जिनके घर की माली स्थिति ठीक नही है। कदम फाउंडेशन की संयोजिका नीलू राजवंश ने कहा कि आज प्रदेश से बाहर के निवासी कुछ रिक्शा चालको और विधवा महिलाओ को भी रसद सामग्री वितरित की गई है। तरनदीप कौर ने कहा कि गंगा मां की रसोई भूखे को अन्न और प्यासे को पानी देने का सेवा धर्म निभा रही है। रूपम जौहरी ने कहा कि बिना राशन कार्ड वाले गरीब एवं असहाय लोगो की मदद के लिए प्रशासन और तमाम सामाजिक संगठनो को आगे आना चाहिए।
हरिद्वार में गंगा मां की रसोई भंडार का गरीबों को राशन वितरण कार्य आठवें दिन भी जारी
