हरिद्वार सनत शर्मा: – हरिद्वार के मोरा तारा ज्वेलर्स में डाली गई करोड़ों की डकैती की वारदात को दिल्ली के विकास गैंग ने अंजाम दिया था एसटीएफ हरिद्वार पुलिस एवं एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए वेस्ट यूपी सहारनपुर, मेरठ से लेकर गुरुग्राम से चार डकैतों को दबोच लिया हैं लेकिन गैंग सरगना विकास एवं उसका एक साथी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है गौर करने वाली बात यह है कि लूटे गए सोने हीरे के जेवरात अभी तक नहीं मिल पाए हैं हां कुछ लाख रुपए की रकम जरूर पुलिस टीम के हत्थे लगी है शुक्रवार की देर रात रुड़की के सरकारी गेस्ट हाउस से मिली लीड के बाद शहर की सबसे बड़ी डकैती की वारदात के खुलासे में जुटी उत्तराखंड पुलिस की टीमों ने देर रात ही वेस्ट यूपी एवं दिल्ली का रुख कर लिया था पुलिस सूत्रों की माने तो देर रात से लेकर शनिवार सुबह तक संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने चार डकैत धर दबोचे लेकिन उनके कब्जे से लूटा गया सोना बरामद नहीं हो पाया है सामने आया है कि दिल्ली का शातिर अपराधी विकास ही मास्टरमाइंड है और उसी की अगुवाई में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया पुलिस टीमों ने सहारनपुर से एक मेरठ से एक एवं गुरुग्राम हरियाणा से दो डकैत दबोचे हैं उनके कब्जे से कई लाख रुपये बरामद हुए हैं यह डकैत फ्रेशर बताए जा रहे हैं जबकि गैंग लीडर विकास कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप में पूर्व में भी जेल में रह चुका है लूटे गए जेवरात विकास एवं उसके अन्य साथी के ही कब्जे में है इस गैंग को धर दबोचना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था यदि जेवरात की रिकवरी नहीं होती है तो डकैती की घटना के खुलासे का मोजा फीका रह जाएगा हरिद्वार पुलिस के सूत्रों की मानें तो अगले कुछ समय में पुलिस वारदात का खुलासा कर सकती है
हरिद्वार सनत शर्मा:- हरिद्वार पुलिस हरिद्वार डकैती कांड में खुलासे के करीब, जल्दी ही हो सकता है हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा
