[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की।हजरत अली की शहादत की याद में कलियर दरगाह प्रांगण में अताए साबिर कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की।कमेटी के सदर खादिम मोहम्मद अजीम तथा समाजसेवी हकीम सुफी मोहसिन साबरी ने कहा कि रोजा सब्र और सद्भाव का संदेश देता है।सामूहिक रोजा इफ्तार करने से आपस में भाईचारा एवं प्यार मोहब्बत बढ़ता है।कलियर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रधान शफकत अली ने कहा कि रोजा इफ्तार जैसे कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम सभी वर्ग के लोग एक साथ मिल बैठकर रोजा इफ्तार करते हैं, जिससे समाज में जहां सद्भावना बढ़ती है,वहीं ऐसे कार्यक्रम से एक दूसरे के नजदीक आने का भी अवसर मिलता है।शायर अल्तमस अब्बास ने कहा कि रोजा हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने की राह दिखाता है तथा गरीब एवं मजलूमों की सहायता करने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर शादाब गुल रियाज कुरैशी,सैयद उवैस अली,तारीक अहमद,अब्दुल्लाह साबरी,जानू साबरी,असलम साबरी,तनवीर कुरैशी,मोहम्मद इस्तकार, गुलफाम खान,मोहम्मद खालिद, आरिफ अली ,तस्लीम अहमद आरिफ साबरी,साजिद अली, शब्बूमोहम्मद अनीस,अमन साबरी,मोहम्मद सफात,मोहम्मद अहमद अली,सईद अहमद, आबिद अली,अब्दुल रहमान, मोहम्मद यूनुस,भूरा साबरी,अशफाक अली,मोहम्मद शहजाद,वसीम अहमद,नसीम मोहम्मद अली,जाफर साबरी आदि बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
हजरत अली की शहादत की याद में साबिर कमेटी द्वारा कलियर प्रांगण में रोजा इफ्तार कार्यक्रम किया गया
