[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की/ नितिन कुमार: रुड़की स्माल स्केल एसोसिएशन की ओर से विश्व अस्थमा दिवस के मौके पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों के लिए मेल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
मंगलवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के बैडमिटन हॉल में आयोजित शिविर का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। इससे एक ही जगह पर तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक सही सलाह दे सकते हैं और उचित चिकित्सा परामर्श मिलने से तमाम तरह के रोगों पर नियंत्रण संभव है। इस मौके पर शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अजय भार्गव ने कहा कि अस्थमा से घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर डॉ. संजीव गर्ग, डॉ. अमित कपूर, डॉ. मयंक वल्लभ ने मररीजों को चिकित्सा परामर्श देकर दवाएं आदि भी दी।
इस अवसर पर रुड़की स्माल स्केल एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव कोहली, सुभाष सरीन, एक्यू अंसारी, दमन सरीन, केतन भारद्वाज, अतुल शर्मा, रवि प्रकाश, अजय भारद्वाज, ओपी शुक्ला, मुकेश गोयल, मोहम्मद मुस्तकीम, शशांक जिंदल, लोकेश कोहली आदि मौजूद रहे।