रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार 21 मार्च को हाईवे पर दिनदहाड़े लूट और युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन पुलिस की जांच में कहानी कुछ और ही निकली.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर से 6 युवक कार में सवार होकर शूटिंग के लिए ऋषिकेश जा रहे थे. हरिद्वार जिले के मंगलौर में सभी एक होटल पर खाना खाने के लिए रूके थे. इसी दौरान उनकी कार के टायर में पंचर हो गया. तभी पुलिस को
किसी ने सूचना दी कि एक बदमाश ने अलवर के एक युवक को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट कर दी है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.
झूठी निकली लूट और गोली मारने की सूचना
पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ है और इसी के चलते युवक के सिर में चोट लगी है. मौके से कुछ खून भी मिला है. पुलिस ने वैसे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम से खून के नमूने एकत्रित करवाए है.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि युवकों के बीच आपसी विवाद हुआ है. युवक को गोली लगने और लूट को कोई बात जांच में सामने नहीं आई है. युवकों के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि कि सभी युवक अलग-अलग लोकेशन पर रील बनाते है.