नगर निगम रुड़की के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 से 2022-2023 तक 4 वर्ष हेतु भवन कर में 40 से 50% वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है जो कि अनुचित है तथा आधारहीन है इसी के विरोध में आज नगर के व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा जिसमें उनसे मांग की गई है जो भवन कर में वृद्धि की गई है उसको तत्काल स्थगित कर दिया जाए गौरतलब है कि कि नगर निगम द्वारा भवन कर निर्धारण के तहत घोषणा कराकर भवन कर लगाया गया था उसे अभी 3 वर्ष ही बीते हैं उस समय इस भवन कर संग्रह में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई थी अभी कम से कम आगामी 2 वित्तीय कर निर्धारण काल के लिए स्थगित किया जाना अति आवश्यक है इसलिए नगर वासियों ने मयंक गुप्ता के माध्यम से शहरी विकास मंत्री एवं शहरी विकास सचिव को रुड़की की यह समस्या के बारे में अवगत कराया प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने सभी को आश्वस्त किया कि उचित कार्रवाई के लिए वह सभी की बात सरकार से रखेंगे ज्ञापन देने वालों में अजय गुप्ता श्याम सुंदर अग्रवाल संजय अग्रवाल संजीव आहूजा प्रखर मित्तल मनोज मेहरा पंकज नंदा भरत कपूर संजय प्रजापति विक्रम गर्ग सौरभ शर्मा रविंद्र जैन डॉक्टर सतीश गुप्ता पीयूष ठाकुर सनाती विरला अभिषेक मित्तल आदि मौजूद रहे
नगर निगम रुड़की द्वारा प्रस्तावित भवन कर वृद्धि को न बढ़ाए जाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता को सौंपा ज्ञापन
