शनिवार, को मदरहुड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने देहरादून स्थित हिमालय वेलनेस कंपनी का एक ज्ञानवर्धक औद्योगिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा एवं रजिस्ट्रार श्री अजय गोपाल शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर की | विश्वविद्यालय के कुलपति ने फार्मेसी छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण के महत्व पर जोर दिया, जिससे उन्हें उद्योग में बड़े पैमाने पर होने वाली गतिविधियों को सीधे देखने का अवसर मिला है| इस मौके पर फैकल्टी ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रिन्सिपल प्रोफेसर एम. कन्नादासन एवं अन्य फैकल्टी मेम्बर्स मोजूद रहे|
हिमालय वेलनेस कंपनी पहुंचने पर छात्रों को कंपनी की यात्रा पर आधारित एक आकर्षक डॉक्युमेंट्री दिखाई गई, जिसमें कंपनी की शुरुआत से लेकर उसकी वैश्विक सफलता तक के सफर को दिखाया गया। इस दौरे ने छात्रों को क्वालिटी एशुरेंस, क्वालिटी कंट्रोल एवं अन्य विभागों का दौरा करने का अनूठा अवसर प्रदान किया, जिससे उन्हें उद्योग की वास्तविक समय में काम करने की प्रक्रिया को समझने का मौका मिला।
हिमालय वेलनेस के प्रेसिडेंट डॉ. सैयद फारूक ने छात्रों से गर्मजोशी से मुलाकात की और प्रोफेशनल जीवन में अनुशासन और आभार के महत्व पर काव्यात्मक अंदाज में अपने विचार रखे। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य मिस प्रियंका बिष्ट, श्री अमन कुमार और श्री रजत कुमार ने डॉ. फारूक को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और इस दौरे के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे अन्य सहयोगों की आशा व्यक्त की|
मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा हिमालय वेलनेस कंपनी, देहरादून का औद्योगिक भ्रमण
