सनत शर्मा
बहादराबाद के क्षेत्र दादुपुर सहित कई जगहों कोरोना के मद्देनजर ड्रग इन्स्पेक्टर,अनीता भारती,ने छापेमारी की कार्येवाही को अंजाम दिया। ड्रग इन्स्पेक्टर ने बताया की इन क्षेत्रो से लगातार ओवर रेटिंग,बिना किसी डॉक्टर के द्वारा लिखी दवाओ की बिक्री के साथ अन्य कई शिकायते लगातार मिल रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर कोरोना काल के चलते कोई चूक ना हो इसी क्रम में छापेमारी की कार्येवाही को किया गया है। वही ड्रग इन्स्पेक्टर ने बताया की आज एक दो मेडिकल और क्लिनिक ऐसे भी देखने को मिले जिनके पास लाईसेंस या संबंधित कागजात नही थे। या फिर उन्होंने अप्लाई किया हुआ हें। ऐसे मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों को भी विभागीय कार्येवाही करते हुए दिशा निर्देश दिए गए हें। उन्होंने कहा की अगर दिशानिर्देश का पालन नही करते हें तो उन पर उचित कार्येवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की दादुपुर में दो मेडिकल स्टोरों को बंद किया गया है। साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई है।
