रुड़की: जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने सोमवार को कैंडिडेट पोर्टल शुरू कर दिया है। इसके जरिए जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस वर्ष आइआइटी रुड़की की ओर से जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा 27 मई को आयोजित होगी। सोमवार को आइआइटी रुड़की ने कैंडिडेट पोर्टल प्रारंभ कर दिया। वहीं, जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को बिना विलंब शुल्क के फीस जमा करवाने के लिए पांच दिन का समय और दिया गया है। इसके तहत 25 मई तक छात्र फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद फीस जमा करने पर उन्हें पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाले छात्र ड्राफ्ट एवं कैश में भी फीस जमा करवा सकते हैं। किसी भी आवेदनकर्ता को बिना फीस भरे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। आइआइटी रुड़की के ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन के चेयरमैन डॉ. एमएल शर्मा ने बताया कि जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पांच दिन और फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। इसके बाद छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा।
बिना विलंब शुल्क के 25 तक भर सकेंगे जेईई एडवांस की फीस
