नितिन कुमार
रुड़की।नंदविहार कॉलोनी स्थित जीवन दीप आश्रम में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अनर्गत गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड कैम्प लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों के कार्ड बनावाए गए।
कैंप का उद्घाटन पूर्व भाजपा जिला महामंत्री गौरव गोयल ने फीता काट कर किया.उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना उत्तराखंड के सभी परिवारों के लिए लाभकारी व हितकारी योजना है जिससे निर्धन व्यक्ति ही नहीं,बल्कि हर अमीर गरीब व्यक्ति को किसी भी गंभीर बीमारी में इसका पूरा लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है तथा श्री मोदी द्वारा देश के हर कमजोर एवं निर्बल व्यक्ति के लिए अनेकों प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।जिसका लाभ आज आम जनता को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जरूरत है तथा आगामी 2019 के चुनाव में भी जनता उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में सुशोभित करेगी।विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार जैन तथा सोनू कश्यप भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा शासन में अब जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है।भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भाजपा का वादा पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि अब जनता गैर भाजपा दलों को सिरे से नकार चुकी है तथा देश में आने वाला समय भी भाजपा का ही है।
शिविर के आयोजक युवा भाजपा नेता अंकित धीमान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना गरीब वर्ग के लिए है तथा उन्हें आने वाले समय में किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपए तक की निशुल्क सुविधा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हो सकेगी उन्होंने कहा कि इसका लाभ जनता को उठाना चाहिए।इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी,पवन सैनी,सुनील पैन्यूली,चौधरी महेंद्र पाल सिंह,सौरभ कश्यप,अजय सिंह,जितेंद्र चौधरी,मोनू कश्यप,प्रमोद धीमान,नितिन धीमान,गौरव कश्यप आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।