देहरादून(संदीप तोमर)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के शासकीय आवास पर आज नगर पंचायत झबरेड़ा हरिद्वार की वार्षिक पुस्तिका का लोकार्पण किया गया l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों का समावेश पुस्तिका में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तिका के प्रकाशन से जहां नगर पंचायत क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचती है,वही वर्ष भर की विभिन्न जानकारियां भी पुस्तिका के माध्यम से लोगों तक पहुंचती है l
एक सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुस्तक का लोकार्पण किया व नगर पंचायत झबरेड़ा हरिद्वार के अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शुभम गोयल व हर्ष वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया नगर पंचायत झबरेड़ा की वार्षिक पुस्तिका का लोकार्पण,चैयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह को दी शुभकामनाएं
