रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी होने के बाद नगर निगम रुड़की की सीट महिला होने के उपरांत तैयारी कर रहे नेताओं ने अपनी पत्नि माँ व बहन के लिए टिकट की दावेदारी भी पार्टियों से करना शुरू कर दिया है। लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलेगा किसी क्रम में दीक्षा गोयल जों उच्च शिक्षित है और राजनीती परिवार से आती है दीक्षा गोयल
युवा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर गोयल की पत्नि है और बात करे उनके परिवार की सागर गोयल के दादा पहले से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहे हैं और उनके पिता प्रमोद गोयल जी 2003 में नगर पालिका चुनाव लड़े और भारतीय जनता पार्टी को 31% मत दिलाने का काम किया था वह गौशाला व अन्य सामाजिक कार्यों में मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अब महिला सीट होने पर सागर गोयल ने अपनी पत्नि दीक्षा गोयल के नाम भाजपा मे टिकट की दावेदारी की है जिस पर पार्टी को विचार भी करना चाहिए की निगम रुड़की को पढ़ी लिखी और राजनितिक परिवार की झुझारू मेयर मिले तो रुड़की का सर्वागिन विकास हो सकेगा और जीतउ प्रत्याशी पर ही मोहर लगानी चाहिए हालांकि यह तो अभी पार्टी के हाथ मे है किसको टिकट देना है पर मजबूत दावेदारी दीक्षा गोयल की देखी जा रही है।