कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा ही इंसानियत की सेवा है


नितिन कुमार/रुड़की हब
रुड़की।पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही इंसानियत की सेवा है।कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे उत्तराखंड प्रदेश में चारों धाम तथा गंगा मैया का उद्गम व पिरान कलियर शरीफ मौजूद है, जो हमारी राष्ट्रीय एकता तथा आपसी सद्भाव का प्रतीक है। उक्त् विचार विधायक अहमद ने महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा सिविल लाइन में लगाए गए एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि जब काँवड़ यात्रा प्रारंभ होती है तो हमारे हिंदू भाइयों के साथ-साथ मुस्लिम भाई भी काँवड़ यात्रियों का स्वागत व सत्कार करते हैं तथा नगर में प्रदेश की विभिन्न संस्थाएं भी काँवड़ यात्रियों की सेवाओं के लिए हर समय तत्पर रहती हैं। विधायक अहमद ने कहा के हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाने वाले हमारे काँवड़ यात्री जहां एक धार्मिक कार्य को अंजाम देते हैं, वहीं विभिन्न झांकियों तथा काँवड़ के माध्यम से राष्ट्रभक्ति,स्त्री शिक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामाजिक समरसता,गंगा की स्वच्छता तथा विभिन्न प्रकार के मनमोहक दृश्य के माध्यम से अपना संदेश समाज तक पहुंचाते हैं।उन्होंने कहा की जहां विभिन्न संस्थाएं व संगठन,धर्मजाति व पार्टी से ऊपर उठकर काँवड़ यात्रियों की सेवा करते हैं,वहीं सरकारी स्तर पर भी कुछ कार्य किए जाते हैं,जोकि जो कार्य किए जाते हैं काँवड़ यात्रियों के लिए उपयुक्त सिद्ध नहीं हो पाते।उन्होंने कहा कि भविष्य में वह प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि हरिद्वार से लेकर उत्तराखंड सीमा तक नहर के चारों के किनारों पर मजबूत सड़क बनाई जाए तथा पूरे मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जाए,साथ ही अस्थाई शेड भी बनाया जाएँ, ताकि हमारे यात्री बारिश व धूप से निजात पा सकें।पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी,पूर्व सांसद हरपाल साथी व राजेंद्र बॉडी ने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है ।भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि इस माह में की गई कोई भी सेवा व्यर्थ नहीं जाती।शिविर आयोजक एवं महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि इस माह में भोले नाथ प्रसन्न होकर भक्त जनों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं तथा यह महीना बहुत ही पवित्र है और इस महीने में शिव भक्तों की जितनी भी सेवा की जाए वह कम है।उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों को फल,शीतल पेय तथा बिस्कुट आदि सामग्री वितरित की।शिविर का उद्घाटन अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता हेमेंद्र चौधरी,आशा गोयल, आशीष सैनी,विपिन चौधरी, मनोज गोयल,रविंद्र राठी,राजीव बाल्मीकि,सुगंध जैन,शोभा भटनागर,शाहीन अंजुम,राज वर्मा,शोभा शर्मा,राज कुमारी, ललिता धीमान,बेबी कश्यप, कोमल रानी,रश्मि एजिक,कमर जहां,रिहाना कमर,जहान्वी,विनय आनंद,कोमल नेगी,वीना राठी, आकाश कुमार,मनिंदर सिंह, विभोर,नलिनी शर्मा तथा सोनू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *