निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार फाइनल आरक्षण अधिसूचना जारी – मजबूत लड़ाई के बाद ढंडेरा नगर पंचायत हुई सामान्य

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। आखिर ढंडेरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का आरक्षण एक मजबूत लड़ाई के बाद बदला ही गया। पहले अनुसूचित के लिए आरक्षित की गई इस सीट को अब सामान्य कर दिया गया है। इस आरक्षण बदलाव के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकट के दावेदार रवि राणा की मेहनत कम नहीं है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी उनका आभार व्यक्त किया है।


अस्तित्व में आने के बाद पहली बार ढंडेरा नगर पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं वहीं शासन द्वारा जारी की गई आरक्षण सूची में ढंडेरा को अनुसूचित पद के लिए आरक्षित कर दिया गया था। जिसके बाद वहां से चुनाव लड़ने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के दावेदारों को करारा झटका लगा था कई लोग दो से तीन वर्षों पहले से चुनाव की तैयारी में जुटे थे। कई दावेदारों ने आपत्तियां डाली तो किसी ने बड़े स्तर पर पत्राचार शुरू कर दिया। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि राणा ने भी मामले में आपत्ति लगाई और संगठन से लेकर शासन तक आरक्षण में फेरबदल की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। इसका नतीजा यह निकला कि अब सीट सामान्य कर दी गई। इस संबंध में रवि राणा का कहना है कि इस आरक्षण में फेरबदल का लाभ केवल उन्हें नहीं मिलने वाला बल्कि हर उस दावेदार को मिलेगा जो चुनाव लड़ना चाहते हैं चाहें वह अनुसूचित वर्ग से हों या सामान्य वर्ग व ओबीसी से हों। वहीं इस प्रयास पर रवि राणा का क्षेत्रीय लोगों ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *