रुड़की(संदीप तोमर)। शोसल मीडिया के फेसबुक माध्यम पर कार्तिक शर्मा नाम से मौजूद एक आईडी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी रहे रिशू सिंह राणा व नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल समेत कई नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस बाबत सैनिक कालोनी निवासी युवक ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। हालांकि शिकायत केवल रिशू सिंह राणा पर टिप्पणी को लेकर है,किंतु रुड़की हब ने इस आईडी को टटोला तो मेयर गौरव गोयल पर भी चुनाव के दौरान इस आईडी से अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया। इससे पूर्व भी कई नेताओं पर इस आईडी से गलत टिप्पणी की गई है।
सैनिक कालोनी निवासी युवा समाजसेवी सरदार कर्मजीत सिंह खोखर ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में इस आईडी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रहे रिशू सिंह राणा की बाबत आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत की है। शिकायत में ऐसी पोस्ट से शहर में माहौल बिगड़ जाने का अंदेशा जताया गया है। रुड़की हब ने इस आईडी को टटोला तो पाया कि चुनाव के दौरान इस आईडी से नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल की बाबत भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। यही नही इससे पूर्व युवा नेता तनुज राठी,तुषार अरोरा व कई अन्य पर भी इस आईडी से गलत टिप्पणी की गई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्तिक शर्मा नामक आईडी से मेयर गौरव गोयल व कांग्रेस प्रत्याशी रहे रिशू राणा पर आपत्तिजनक टिप्पणी,मामले की शिकायत पुलिस से
