[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार /रुडकी
नवसृजन साहित्यिक संस्था की मासिक बैठक व काव्य गोष्ठी पनियाला रोड शिवपुरम में स्थित श्री आर्य भूषण त्यागी जी के निवास पर आहूत की गई जिसमें संस्था के महासचिव श्री किसलय क्रांतिकारी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी वह बताया कि दिनांक 12 मई को वट वृक्ष शहीद स्थल सुनहरा रोड पर श्रद्धांजलि सभा व कवि सम्मेलन प्रातः 11:00 बजे प्रस्तावित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि व समाजसेवी श्री सुबोध पुंडीर श्री जी ने कीया, संचालन संस्था के अध्यक्ष श्री नीरज नैथानी जी ने किया ,कार्यक्रम में सरस्वती स्तुति श्री किसलय सैनी जी ने की तत्पश्चात श्री गोपाल शर्मा ने “बिका हुआ है हर शख्स यहां” , विनीत भारद्वाज ने “क्रोध मोह लोभ में तुम बाधा बन जाओ”, एसके सैनी , सुबोध सरित, पंकज असीम ने “खुशामद से भरा कोई बयान अच्छा नहीं लगता “आदि ने इन कविताओं पर अपने विचार रखें अध्यक्ष नीरज नैथानी ने “मच्छर समुदाय पर संकट छाया” ने रचनाएं सुनाकर तालिया बटोरी।
12 मई को वट वृक्ष शहीद स्थल पर होगी श्रद्धांजलि सभा व कवि सम्मेलन
