कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कांवड़ यात्रा नहीं होगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया. बैठक में सामूहिक सहमति बनी कि इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया जाए. जल्द ही इस बारे में राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जाएगी. बैठक में तीनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.