रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। ख़ानपुर विधानसभा के भुरनी गाँव निवासी मोनू की एक वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में दुखद मत्यु हो गयी थी। घर मे विधवा पत्नी रीको देवी और उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है।रीको देवी के पास रहने के लिए अपना मकान तक नहीं है।
इसके अलावा रीको देवी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर के किसी तरह अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों का पेट पाल रही है।
इस परिवार के संबंध में जानकारी मिलने पर विधायक उमेश कुमार मृतक मोनू के परिवार की मदद करने के लिए आगे आए हैं उन्होंने इस परिवार के अधूरे पड़े मकान को बनवाने का ज़िम्मा उठाया है। जिसके चलते विधायक उमेश कुमार ने अपनी टीम को भेजकर मकान के लिए निर्माण सामग्री जिसमे रेत, सीमेंट , ईंट भिजवाने का काम किया है।
मोबाइल पर वीडियो कॉल में मृतक मोनू की पत्नी रीको देवी से बात करते विधायक उमेश कुमार ने उन्हें सांत्वना दी व परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है।