रुड़की(संदीप तोमर)। निर्दलीय चुनकर भाजपा में शामिल हुए रुड़की के मेयर गौरव गोयल के निकटस्थों में गिने जाने वाले आलोक सैनी नामक युवक को मेयर के एक समर्थक द्वारा फर्जी तरीके से डिप्टी मेयर के रूप में प्रचारित किये जाने को कई पार्षद व पार्षदपति ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने जहां इसकी निंदा की है,वहीं पार्षद धीरजपाल ने इस मामले को लेकर सम्बंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल उक्त आलोक सैनी नामक युवक का आज जन्मदिन होना बताया गया है। ऐसे में उसके अनेक समर्थकों द्वारा उसे शोसल मीडिया या अन्य माध्यम से बधाई शुभकामनाएं दी गयी हैं। इसमें कोई बुराई भी नही है,जन्मदिन है तो बधाई शुभकामनाएं दी भी जानी चाहिए। रुड़की हब भी आलोक सैनी को शुभकामनाएं देता है,लेकिन ऐसे कतई नही जैसे शोसल मीडिया के फेसबुक माध्यम पर मेयर गौरव गोयल के नीरज अग्रवाल नामक समर्थक ने दी है। दरअसल नीरज ने आलोक सैनी को रुड़की का डिप्टी मेयर बताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है,जबकि आलोक सैनी पार्षद तक नही है। नीरज अग्रवाल की भावनाएं यदि आलोक को डिप्टी मेयर के रूप में ही देखने की हैं तो वह उन्हें भावी डिप्टी मेयर लिख सकते थे,यानि अगले चुनाव में वह पार्षद चुनकर डिप्टी मेयर बनने सम्भावित हों,पर अभी उक्त प्रकार से खुले मंच आलोक को डिप्टी मेयर बताया जाना लोगों के गले नही उतर रहा है। खास तौर से पार्षदों के। यहां तक कि भाजपा पार्षद दल नेता राकेश गर्ग ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि मेयर के समर्थक को यह ध्यान रखना चाहिए कि डिप्टी मेयर एक जिम्मेदार पद होता है। शासन द्वारा निर्धारित चुनाव प्रक्रिया में वोटिंग या सर्वसम्मति से इस पद का चुनाव होता है। किसी को भी अधिकार नही कि वह किसी को सार्वजनिक मंच पर इस पद नाम से सम्बोधित कर जनता को भृमित करे। पार्षदपति व भाजपा नेता कुलदीप तोमर ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा है कि इस प्रकार का कृत्य कानूनी कार्रवाई की जद में आता है। ऐसे तो कल कोई किसी भी सार्वजनिक मंच पर किसी को कैसे भी संवैधानिक पद नाम से सम्बोधित कर जनता में भृम फैला सकता है। पार्षद धीरजपाल ने इस काम को सीधा धोखाधड़ी करार देते हुए चेतावनी दी है कि यदि नीरज अग्रवाल नामक युवक ने अपना कृत्य न सुधारा तो वह इस मसले पर व्यक्तिगत रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
(खोल दूं पोल) गौरव गोयल के निकटस्थ को “डिप्टी मेयर” के रूप में प्रचारित करने की पार्षदों ने की निंदा,कानूनी कार्रवाई करेंगे पार्षद धीरजपाल….
