(खोल दूं पोल) दिनेश कौशिक और यशपाल राणा की तो छोड़िये स्व.राजेश गर्ग और प्रदीप बत्रा तक के काम से भी संतुष्ट नही गौरव गोयल,जलभराव को लेकर जानिये मेयर का दिलचस्प बयान

रुड़की (संदीप तोमर)। गौरव गोयल गत वर्ष भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मेयर चुने गए। हाल-फिलहाल वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में रुड़की नगर की अहम समस्याओं में से एक जलभराव की समस्या के निदान को लेकर यदि वह निर्दलीय ही रहते तो उस लिहाज से उनकी समीक्षा होती,लेकिन बरसात का सीजन जारी रहते अब जलभराव की समस्या के निराकरण को लेकर बतौर भाजपाई मेयर उनके कामकाज का आंकलन किया जायेगा। इसी तरह जाहिर है कि अब जबकि वह फिर से भाजपा के हो चुके हैं तो उन्हें भाजपा नेताओं के बारे में भी बहुत सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए,लेकिन शायद अभी शुरुवाती चरण की बारिश में ही गौरव गोयल के सामने जलभराव की ऐसी चुनौती खड़ी हुई कि क्या कहना है और क्या नही,इसे लेकर भी शायद वह असमंजस के शिकार हो गए हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]


दरअसल अभी दो दिन पूर्व मेयर गौरव गोयल के निजी प्रेस विज्ञप्ति लेखक इमरान देशभक्त ने उनके हवाले से एक बयान जारी किया है।

जिसमें उन्होंने और जो कुछ कहा है वह तो एक बार को अपने आप में चौंकाता है ही,दिलचस्प यह कि एक जगह गौरव गोयल की जुबानी अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व भाजपाई चैयरमैन स्व.राजेश गर्ग व पूर्व चैयरमैन एवं मौजूदा भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा पर भी निशाना साध दिया गया है। इसमें गौरव गोयल के हवाले से कहा गया है कि रुड़की में जलभराव व नालों की सफाई आदि की समस्याओं के प्रति पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा गम्भीरता से कदम नही उठाये गए,यह समस्या दशकों पुरानी है। ध्यान रहे कि 2000 में उत्तराखंड बनने के बाद से ही शहर में यह समस्या बड़े पैमाने पर पनपनी शुरू हुई है। 2000 के दौरान भाजपा से स्व.राजेश गर्ग और 2008 से 2013 के दौरान प्रदीप बत्रा यहां नगर पालिका चैयरमैन रहे हैं। बतौर भाजपा नेता गौरव गोयल पूर्व कांग्रेसी चैयरमैन दिनेश कौशिक व कांग्रेसी मेयर यशपाल राणा पर निशाना साध सकते थे,लेकिन या तो उनकी स्पष्टवादिता है या फिर कोई राजनीतिक अथवा अन्य वजह कि उन्होंने अपनी पार्टी के एक सम्मानित स्व.नेता और दूसरे मौजूदा विधायक तक को नही बख्शा है और इनके भी नगर पालिका में किये गए काम से वह इस बयान के मुताबिक सन्तुष्ट नही हैं।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

यहां इमरान देशभक्त द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई उपरोक्त विज्ञप्ति का स्क्रीन शॉट दिया जा रहा है। खैर मेयर का उपरोक्त बयान जो इमरान देशभक्त द्वारा इस संवाददाता को भेजा गया,उसमें मेयर के हवाले से दावा किया गया है कि इस बार हाल ही में जो पहली तेज बारिश आयी थी,उसमें उनके द्वारा कराई गई नालों की सफाई के कारण ही बरसात का पानी ज्यादा देर कहीं भी ठहर नही सका? उनके इस दावे का जवाब पाठकों को खुद तलाशना है। हां मेयर ने यह भी दावा किया है कि वह कतई भी जलभराव नही होने देंगे। उनके इस दावे का सच आगामी किसी तेज बारिश में पता चल ही जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *