हरिद्वार सनत शर्मा :- कोतवाली रुड़की 28 जुलाई 2021 को वादी श्रीमती सुमन पत्नी पदम सिंह निवासी खानपुर हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि उनकी पुत्री कुमारी (काल्पनिक)उम्र 16 वर्ष अपनी बुआ के घर मोहनपुरा से बिना बताए कहीं चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आई है इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 491/21 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक करुणा रोंकली के सुपुर्द की गई तथा उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाने से गुमशुदा/अपर्ता की तलाश हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा/अपहृता की तलाश की जा रही थी की दिनांक 31/7/ 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की (काल्पनिक)को उसके गांव के रहने वाले एक लड़के ईशम पुत्र राधेराम निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। दिनांक 31/7/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर अपहृता को अभियुक्त ईशम सिंह पुत्र राधे राम निवासी खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 363, 366, 376(२) आईपीसी व 5/6पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
हरिद्वार सनत शर्मा :- लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त चढ़ा रुड़की पुलिस के हत्थे
