फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा युवती का मुकदमा: स्वामी यतिस्वरानंद

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

शनिवार को कृष्णानगर गली नंबर 20 में हुई एक युवती की जघन्य/ निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजन अब तीनों हत्या के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाई जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। रविवार को दोपहर के समय पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतिस्वरानंद, विधायक देशराज कर्णवाल मृतका के आवास पर पहुंचे और उसके परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने पर पुरजोर ढंग से बल दिया। साथ ही कहा कि इस तरह की सोच रखने वाले व संगीन अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द ही सरकार के संज्ञान में लाकर कानून बनाने की तैयारी की जाएगी। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सके और वह आजीवन कारावास भुगते। साथ ही उन्होंने कहा कि एक युवती के साथ दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। वहीं राज्यमंत्री के सामने परिजन और रिश्तेदार भी तीनों आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की लगातार मांग उठाते रहे। वही विधायक देशराज कर्णवाल ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार उक्त तीनों आरोपियों को फांसी दिलवाने के लिए पुरजोर कदम उठाएगी और 3 से 4 माह में आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाकर ही दम लेगी। वहीं उन्होंने कहा कि एससी-एसटी विभाग से भी पीड़ित परिजनों को 4 लाख तेरह हजार की मदद की जाएगी। वहीं विधायक कर्णवाल की घोषणा की पुनरावृति करते हुए राज्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया कि जल्द ही मुआवजे की राशि उन्हें सौंप दी जाएगी। इस दौरान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह, पार्षद डिंपल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति आदि गणमान्य लोगों ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″][banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *