बिजलीआपूर्ति बहाल करते वक्त करंट लगने से झुलसे दो कर्मचारी

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार
रुड़की-
मिल्ट्री फीडर से जुड़ी करीब आधा दर्जन कालोनियों में करीब 17 घंटे बाद देर रात बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। बताया जा रहा है कि फॉल्ट ठीक करते वक्त दो कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए थे।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिल्ट्री फीडर से जुड़े राजेंद्रनगर, कृष्णानगर, शिवपुरम, शास्त्रीनगर, गणेशपुर, सलेमपुर गांव, शाहपुर गांव आदि क्षेत्र की आपूर्ति अचानक बाधित हो गई थी। गर्मी में बिजली बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी। वहीं ऊर्जा निगम के कर्मचारी फीडर के वीएसबी पैनल में आई खराबी को दुरुस्त करने में जुट गए थे। देर रात करीब 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी थी।
झुलसे कर्मचारी की हालत में सुधार
मिल्ट्री फीडर के वीएसबी पैनल में आई खराबी को दुरुस्त करते वक्त दो कर्मचारी भी झुलस गए थे। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करया गया था। इनमें एक कर्मचारी को बृहस्पतिवार को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। जबकि दूसरे कर्मचारी का इलाज अभी कराया जा रहा है। वहीं, अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। काम करते वक्त झुलसे कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है, जिसकी हालत में अब सुधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *