बिजली कटौती ने किया संडे का मजा किरकिरा
रुड़की रामनगर बिजलीघर से जुड़े लोगों का ऊर्जा निगम ने छुट्टी का मजा कि रुड़की: रामनगर बिजलीघर से जुड़े लोगों का ऊर्जा निगम ने छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। सुबह दस बजे से ही रामनगर, मथुरा विहार, पुरानी तहसील समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। शाम साढ़े तीन बजे के बाद ही इन इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। शहर के अन्य हिस्सों में भी रविवार को बिजली के आने-जाने का क्रम बना रहा।
रुड़की शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन शहर के किसी ना किसी हिस्से की बिजली गुल हो जा रही है। भीषण गर्मी में मेंटीनेंस एवं तार बदलने के नाम पर पांच से सात घंटे की बिजली बंद रखी जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं का पसीना निकल रहा है। रविवार को रामनगर बिजलीघर से छह घंटे के शटडाउन का एलान कर दिया गया। सुबह दस बजे ही रामनगर, मथुरा विहार और पुरानी तहसील की बिजली गुल कर दी गई। बिजली गुल होने के दो तीन घंटे बाद ही अधिकांश परिवारों के इर्न्वटर जवाब दे गए। यहां तक की लोगों को ठंडा पानी तक भी नसीब नहीं हो सका। अधिकांश लोग गर्मी से बिलबिला गए। सबसे अधिक परेशानी को रोजेदारों को उठानी पड़ी। पुरानी तहसील निवासी रिजवान अहमद, याकूब आदि ने बताया कि करीब महीने भर रामनगर बिजलीघर से जुड़े लोगों को परेशानी हो रही है। कभी मेंटीनेंस के नाम पर तो भी आकिस्मिक कटौती के नाम पर दो घंटे से लेकर 11 घंटे तक बिजली काट दी जा रही है। बिजली की लाइनों को बदलने का काम निगम दो माह पहले या फिर बरसात के दौरान भी कर सकता है। वहीं दूसरी ओर सिविल लाइंस, आदर्शनगर, सोलानीपुरम, छह नंबर बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं को भी दिन के समय बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इन इलाकों में भी दिनभर बिजली के आने-जाने का क्रम बना रहा।