नितिन कुमार रुड़की
कोरोना वायरस संक्रमण के विश्वव्यापी प्रभाव को देखते हुए इस वक्त पूरा देश लाकडाउन है, मगर इसके बावजूद उत्तराखंड में लाकडाउन उल्लंघन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक प्रदेश भर में लाकडाउन तोड़ने के मामले में 1383 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 1535 वाहनों को सीज किया जा चुका है और 234 मामलों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. चार दिन के भीतर करीब 23 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला जा चुका है.