कुंवरानी देवयानी सिंह को भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग,अमित शाह को पत्र भेजेंगे ग्रामीण

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ ही अब भाजपा से भी लगातार स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इधर जहां मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.नरेंद्र सिंह खुद भी दावेदारी कर चुके हैं और उनके समर्थक लगातार उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं वहीं लिब्बरहेड़ी गांव में पिछड़ा व दलित वर्ग के लोगों की एक बैठक में खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह को भाजपा से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई।
लिब्बरहेडी गांव में हुई इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा से इस बार बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बाहर से आकर यहां जीतने वाले लोग यहां की जनता से कोई सरोकार नहीं रखते हैं। वास्तव में स्थानीय व्यक्ति ही यहां पर विकास की राह को आगे बढ़ा सकता है। बैठक में सर्वसम्मति से कुंवरानी देवयानी सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की गई और इस बाबत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। ध्यान रहे कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी कह चुके हैं कि यदि पार्टी ने उनकी पत्नी को ऐसा अवसर दिया तो वह चुनाव लड़ेंगी। इस बैठक में चौधरी बालेंद्र सिंह,चौधरी रवि कुमार, चौधरी चंद्रवीर सिंह, चौधरी राजू सिंह, चौधरी प्रदीप कुमार, चौधरी शुभम कुमार, श्रीमती माया देवी, चौधरी अरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, विवेक कुमार व गोपाल दास आदि मौजूद थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *