नितिन कुमार रुड़की हब
हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां उत्तराखंड सरकार ने जोरो से शुरू कर दी है लेकिन रुड़की वासी इससे बेहद नाराज है नाराजगी का कारण है कि नगर निगम को सीमा विस्तार में शामिल न किया जाना उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व रुड़की के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कुछ चीजें उत्तराखंड सरकार से मांगी है जो इस प्रकार से है
1. हरिद्वार में होने वाले किसी भी मेले/पर्व होने पर नगर निगम रुड़की पर रहता है सर्वाधिक जन दबाव !
2. नगर निगम रुड़की महाकुम्भ में शामिल होने पर यँहा भी होंगे स्थायी/अस्थायी कार्य ।
3.महाकुम्भ में बनने वाले ट्राफिक म्हाप्लान में रुड़की को मिलेगी जाम से मुक्ति ।
4. महाकुम्भ में शामिल होने से रुड़की के सरकारी अस्पताल का होगा उचिकरन ।
5. रुड़की को महाकुम्भ में शामिल होने से मिलेगा स्थायी रूप से मल्टीस्टोरी कार पार्किंग ।
6.बेहतर होगी पीने के पानी की व्यवस्था ।
7. महाकुम्भ ओर अर्थकुम्भ होने पर मिलेगा सम्मान विकास बजट ।
सुशील त्यागी जी ने सभी नगर वासियों से यह मांग की है कि आप सभी बन्धु इस पुनीत कार्य हेतु अपना सहयोग देकर इस विषय को सभी बन्धु /जनप्रतिनिधि आगे बढ़ाए रुड़की की भलाई के लिये सब साथ आये ।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुंवर नागेश्वर, अनित चौधरी अनुज जैन आदि मौजूद रहे
आगामी ” हरिद्वार महाकुम्भ 2021″ के सीमा विस्तार में नगर निगम रुड़की को भी शामिल किया जाये : सुशील त्यागी
