महापौर पद संभालने के बाद से ही विकास कार्य में जुटी है अनीता अग्रवाल – पहली ही बोर्ड बैठक में विकास कार्यों की होगी बौछार

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आपको बता दें जब से महापौर अनीता अग्रवाल ने पदभार संभाला है तभी से रुड़की नगर निगम क्षेत्र मे विकास कार्यो ने तेजी पकड़ी है। यानी रुड़की नगर निगम क्षेत्र की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। बात करें सौंदर्य करण की तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्रिज को एलईडी लाइटों से सजाया जाएगा और उन्हीं के आसपास फव्वारा भी लगाए जाएंगे जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे दूसरी ओर गंगनर किनारे स्थित घाटो का भी सौंदर्यकरण कराया जाएगा वह काफी लंबे समय से जर्जर हालत में रुड़की की आन बान और शान गंग नहर पर स्थित शेरों का भी सौंदर्यकरण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा ताकि शहर की धरोहर को संजोकर रख सके अब बस इंतजार है तो नगर निगम में होने वाली बोर्ड बैठक का क्योंकि अगर इन प्रस्ताव पर मोहर लगी तो जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा और शहर में बहुत से कम ऐसे भी है जो मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा कराए जाएंगे

1.छात्रों के लिए बस स्टॉप बनाएंगे
2.शहर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंग
3.महिला सुरक्षा को लेकर हर उचित कदम उठाएंगे
4.शहर में लाइट लगाई जाएगी
5.शहर में ट्रैफिक लाइट्स सुचारू रूप से काम करेंगे
और भी बहुत से कार्य है जो आने वाले दिनों में महापौर अनीता अग्रवाल द्वारा कराए जाएंगे शहर की जनता के लिए हर संभव कार्य कराए जाएंगे जल भराव की समस्या से भी जल्द ही निजात दिलाने की कोशिश लगातार प्रयासत रहेगी इन सब कार्यों का अनुमानित खर्च करोड़ों रुपए है जो शहर की जनता के लिए निगम द्वारा खर्च किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *