रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।पतंजलि योगपीठ के स्थानीय निवासी और व्यापारियों द्वारा कांग्रेस विधायक हरीश धामी,लखपत सिंह बुटोला और मदन सिंह बिष्ट का पुतला दहन व्यापारी नेता अजय प्रताप सैनी के नेतृत्व मैं किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और मैदानी जिले में निवास कर रहे लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया।
सोमवार को बड़ी संख्या में सभी लोग पतंजलि तिराहे पर पहुंचे। यहां कांग्रेस के विधायक हरीश धामी,लखपत सिंह बुटोला सहित कांग्रेस नेताओं पर मैदानी जिलों में निवास कर रहे गैर पर्वतीय समुदाय के लोगों पर अभद टिप्पणी करने पर नाराज की जताई गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और पुतला आग के हवाले किया गया।
व्यापारी नेता अजय प्रताप सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायकगण अभद्र भाषा का प्रयोग सरेआम और जानबूझकर कर रहे हैं, जबकि उत्तराखंड की संस्कृति ऐसी नहीं है उन्होंने कहा कि दोनों विधायक गणों को सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सतेंद्र गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटने की राजनीति करती है विकास और जनकल्याण के लिए कार्य करने में कांग्रेस पिछड़ी है। यही कारण है कि आज सत्ता से बाहर है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के यही दोहरे चरित्र के कारण भविष्य में भी जनता उन्हें सत्ता से बाहर ही रखेगी।
इस अवसर पर अनिल शर्मा, अमन गोस्वामी, शाहरुक राणा, साहिल, विपिन सैनी, वसु सैनी, रोहित कुमार, राजदीप, रोमन सैनी, सुलेमान आदि उपस्थित रहे।
मैदानी जिलों के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर अजय प्रताप सैनी के नेतृत्व मे कांग्रेस विधायक हरीश धामी लखपत सिंह बुटोला व मदन सिंह बिष्ट का दहन किया गया पुतला
