रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।झबरेड़ा विधानसभा के सलेमपुर राजपुताना मे भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित विधानसभा प्रत्याशी और मंडल अध्यक्षों ने अपने शब्दों मे भारतीय जनता पार्टी के बारे मे बातया झबरेड़ा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजपाल सिंह ने अपने वक्ता मे बोले उन्होंने पार्टी की रीती और नीति के बारे मे बताया और सभी को समझाया की देश मे नहीं विदेशो मे भी प्रधानमंत्री मोदी के
नाम का डंका बज रहा है और ज़ब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने देश मे बेरोजगारी कम हुई है और गरीब लोगो को भूखा नहीं रहने दिया जाये उसको लेकर राशन फ्री राशन की सुविधा की गयी है और भर्ष्टाचार पर विराम लगा है। वही राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के बारे मे विस्तार से बताया और पार्टी की रीती और नीति के बारे मे बताया पार्टी ज़ब जनता पार्टी से हटकर 1980 मे भारतीय जनता पार्टी बनाई गयी थी और उसके बाद से ज़ब लोकसभा चुनाव हुए उससे लेकर आज तक जों भाजपा को जनता सराहती आ रही उसके बारे मे विस्तार से सभी को
समझाया। कार्यक्रम मे पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता ने भी अपना वक्ता मे बोला उन्होने भाजपा पार्टी कब शुरू हुई और कब किस चुनाव मे कितनी सीटे भाजपा जीते उन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की ज़ब भाजपा पार्टी अलग हुई थी तो पहली बार 1984 मे लोकसभा चुनाव हुआ था उस समय पार्टी को देश मे केवल 2 सीटो पर जीत मिली थी इसके बाद लगातार चुनाव चलते गए सभी चुनाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने भाजपा की सभी रीती व नीति सहित कार्यों पर बोले और बताया की जिस तरह से 2014 से लेकर 2019 और अब 2024 मे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क नाम पर सरकार बनाई है और भाजपा सरकार हर उस भारतीय के बारे मे सोच रही है और काम कर रही है जिसको जैसी जरूरत है वही कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष रिंकू प्रधान के द्वारा कार्य गया था उन्होंने बताया की सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे और सक्रिय सदस्य सम्मेलन मे पहुँचे और उन्होंने पार्टी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और लगातार ऐसे कार्यक्रम हर विधानसभा मे चल रहे है जिसमे पार्टी के कार्यों के बारे मे जानकरी दी जा रही है और पार्टी के कामों को जनता
तक पहुँचाया जा रहा है। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, विधायक प्रत्याशी राजपाल सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, किरण चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष कृष्णा नगर गुरजिनदर सिंह, पनीयाला मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार, राकेश उपाध्यक्ष, कोमल रानी, अंकित सैनी, अमरसिंह गहलोत, अनसुल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सचिन झबरेडी, विपिन पालीवाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,झबरेडा नगर मंडल अध्यक्ष निवर्तमान सुदेश चौधरी, अरविन्द प्रधान आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।