कई पूर्व आईएएस अफसरों संग आईआईटी रुड़की के पूर्व उप कुल सचिव रमण लाल भाजपा में शामिल

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर) भाजपा के सदस्यता अभियान के जारी रहते प्रदेश के कई पूर्व नौकरशाहों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इन सभी के साथ आईआईटी रुड़की के पूर्व उप कुल सचिव रमण लाल भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

आईआईटी रुड़की के उप कुलसचिव पद से 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत्त हुए विधि स्नातक रमण लाल, कभी बेहद दबंग आईएएस अफसरों में गिने जाने वाले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की रहे पूर्व आईएएस अधिकारी चन्द्र सिंह के भाई हैं। उन्होंने कल देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी सुवर्धन शाह,आरपी अरोड़ा,राकेश बहुगुणा,चंद्रबल्लभ मिश्रा,कुंज बिहारी शाह,गिरीश कुमार, सेवानिवृत्त मेजर जनरल ओपी सब्बरवाल ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

रुड़की के रामनगर में निवास करने वाले रमण लाल ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद से वह सामाजिक कार्य जारी रखे हैं। किंतु उन्हें भाजपा के नए विचारों के साथ सर्व समाज के लिए काम करने की सोच एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ने प्रभावित किया,जिससे वह भाजपा में शामिल हुए। उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी के साथ अधिकतम लोगों को जोड़ने के साथ ही पार्टी की रीतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *