रुड़की(संदीप तोमर)। नगर निगम रुड़की क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक आवासीय टैक्स बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर अब निर्वाचित बोर्ड ही निर्णय करेगा। यह कहना है,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेयर चुनाव को लेकर पार्टी टिकट के दावेदार मयंक गुप्ता का। मयंक गुप्ता का दावा है कि इसको लेकर शहरी विकास मंत्री ने निगम को आदेश जारी कर दिए हैं।उनका यह भी कहना है कि निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए वह मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मिले थे,जिसके क्रम में यह काम हुआ है।
आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी से मेयर टिकट के दावेदार मयंक गुप्ता ने कहा की नगर निगम द्वारा बढ़ाये जाने वाले हॉउस टैक्स को कम करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की। उसके बाद निर्णय लिया गया कि अब नया बोर्ड ही हॉउस टैक्स पर कोई निर्णय लेगा और इसके आदेश भी शहरी विकास मंत्री ने जारी कर दिए हैं।उन्होंने कहा नगर में पेयजल की समस्याओं के लिए भी केबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भेंट की,जिसके बाद तीन गांवों में पम्प की घोषणा कर दी गयी है। हालांकि जब उन्हें जानकारी देते हुए पूछा गया कि यह कार्य केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत हो रहा है और प्रदेश का इसमें सिर्फ जगह व एनओसी देने का रोल है और यह काम काफी पहले से चल रहा है,वह कब मंत्री से मिले? तो वह इसका कोई सही जवाब नही दे पाए। अलबत्ता उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया। निगम क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। चुनाव आचार संहिता से पहले काम शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की मदद से उन्होंने नए जुड़े क्षेत्रो में 120 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई। कहा कि आजाद नगर चौक की समस्या के समाधान को लेकर अधिकारी कार्य कर रहे है और जल्द ही वहां कोई समाधान हो जाएगा। मयंक गुप्ता ने कहा कि माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद नबम्बर में चुनाव की संभावना है। चालीस वार्डों को जोड़कर चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मजबूती से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं और अगर पार्टी टिकट देगी तो वह जीत हांसिल करेंगे। किसी ओर को टिकट मिला तो उसके साथ खड़े होंगे।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता,पीयूष ठाकुर, ब्रजेश गुप्ता,संजय प्रजापति,मनोज मेहरा,राजन गोयल व राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।
मयंक गुप्ता का दावा-उनके प्रयास से हाउस टैक्स बढ़ने का प्रस्ताव रुका,अब निगम का निर्वाचित बोर्ड ही करेगा इस पर फैसला
