रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर का विकास व क्षेत्र की तरक्की के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। किसी भी लापरवाही तथा कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है। उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम स्थित सभागृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि नगर का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता है एवं निर्माण कार्यों के किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो उनकी जांच करा कर कंपनी ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा तथा कार्यों को श्रमदान की श्रेणी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा मुझे भाजपा में शामिल कर नगर के विकास के लिए जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं अधिक बेहतर ढंग से पूरा करने का प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य को पूरा कर शिलान्यास किया जाएगा तथा सभी टेंडरों की प्रति अंग्रेजी की बजाए अब हिंदी में होगी,जिसे आम आदमी को उसे पढ़ने में आसानी होगी तथा कराए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता के बारे में आम आदमी को यह पता चल पाएगा कि निर्माण सामग्री में घटिया सामग्री अथवा कम सामग्री का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है।इससे कार्यों की गुणवत्ता को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर में नालों के निर्माण,सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों में गुणवत्ता की कमी के कारण उनको लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रखा जा सकता तथा लोगों को फिर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस कारण से विकास कार्यों में लगे पैसे की बर्बादी तो होती है जनता की समस्या भी ज्यों की त्यों बनी रहती है।प्रेस वार्ता में एडवोकेट शीतल कालरा,अनूप शर्मा,आलोक सैनी,अविनाश त्यागी,अर्पित गोयल,अमर अली,मनोज कश्यप,देशबंधु गुप्ता,मनोज जैन,अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
अब हिंदी में भी उपलब्ध हुआ करेगी नगर निगम टेंडरों की प्रति-मेयर गौरव गोयल
