रुड़की(संदीप तोमर)। नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अभी घोषित नही हुई है और संभावना है कि यह तिथि कल यानि सोमवार को घोषित हो जाये। साथ ही यह भी सम्भावित है कि इस सप्ताह 6 दिसम्बर तक शपथ ग्रहण समारोह हो जाये। लेकिन चुनाव में मात खायी भाजपा,पार्टी से बागी होकर मेयर बने गौरव गोयल को निगम में घेरने की रणनीति पर अभी से काम कर रही है। पार्टी ने फिलहाल पूरा जोर निर्दलीय जीतकर आये पार्षदों को पार्टी में शामिल करने पर लगाया हुआ है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा की पूरी रणनीति है कि वह अपने दल के जीतकर आये पार्षदों की संख्या 17 को अधिक से अधिक बढ़ा सके।
सूत्रों का कहना है कि खुद पार्टी प्रत्याशी रहे मयंक गुप्ता इस अभियान की कमान संभाले हैं। फिलहाल संख्या बल के लिहाज से देखे तो यदि भाजपा अपने पार्षदों की संख्या 4 भी बढ़ा लेती है तो उसे आगामी समय में निर्दलीय मेयर गौरव गोयल को निगम में घेरने में आसानी रहेगी और वह उन्हें मनमाने फैसले लेने से रोक सकेगी। साथ ही कहीं न कहीं डिप्टी मेयर किसी मजबूत पार्षद को बनवाकर पार्टी मेयर गौरव गोयल की राह में बड़ी बाधा भी खड़ी कर सकती है। यही कारण है कि इस कवायद को बहुत तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेताओं के प्रयास हैं कि शपथ ग्रहण से पूर्व ही वह कई निर्दलीय पार्षदों को भाजपा में शामिल कराकर मेयर गौरव गोयल को झटका देने की राह पकड़ सके। अब यह देखने वाली बात होगी कि पार्टी को इसमें कब और कितनी सफलता मिलती है। क्योंकि निर्दलीय पार्षद बने नेता भी इस बात का पूरा मंथन करेंगे कि उन्हें किस राह चलने में फायदा रहेगा।