नितिन कुमार रुड़की हब
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उत्तराखंड के रुड़की समेत तमाम देहाती क्षेत्रों में रविवार को नंदी और गणेशजी के दूध पीने की सूचना पर मंदिरों में भीड़ जुट गई। लोगों ने इनको जी भरकर दूध पिलाया। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनके हाथों से नंदी और गणेशजी की मूर्तियों ने दूध पिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सुबह करीब दस बजे रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में यह सूचना आग की तरह फैल गई। देर शाम तक लोगों का दूध पिलाने को लेकर मंदिरों में तांता लगा रहा। रुड़की के आदर्शनगर में सुबह करीब 10 बजे नंदी के दूध पीने की सूचना पर मंदिर में भीड़ लगी रही। वहीं लक्सर के बाकरपुर गांव के शिव मंदिर में स्थित नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने की जानकारी लगने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने नंदी को दूध पिलाना शुरू कर दिया। वहीं क्षेत्र के कबूलपुरी, रणजीतपुर, फतवा, रायसी, फतवा, भिक्कमपुर, महाराजपुर, खानपुर ब्रह्मपुर, निरंजनपुर, प्रतापपुर गांव के अनेक श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच गए।
श्रद्धालु पवन कुमार, अंकित, रजत कुमार व दीपक आदि ने बताया कि जब वे चम्मच में दूध लेकर नंदी के मुंह पर लगा रहे थे तो चम्मच खाली हो रहा है। खानपुर के जटा शंकर महादेव मंदिर, खानपुर और शिव हनुमान मंदिर प्रह्लादपुर मंदिर में भी देर शाम तक लोगों की भीड़ जुटी रही। शाम के समय लक्सर के सैदाबाद में गणेशजी की मूर्ति के दूध पीने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई।