सनत शर्मा
रुड़की भगवानपुर पुलिस मिशन होसला के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान में भगवानपुर पुलिस द्वारा जरुरतमंद को उपलब्ध कराया गया आक्सीजन सिलेण्डर
आज दिनांक 24.5.2021 को अनुज कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी भगवानपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि मेरी मौसी सुमन पत्नी पवन सिंह नि0 गणेशपुर रुडकी कोरोना सक्रंमण से सक्रमित है जिनका विनय विशाल अस्पताल रुडकी से ईलाज चल रहा है तथा डाक्टर द्वारा आज ही घर पर होम आईसोलेट किया गया। मेरी मौसी को आक्सीजन सिलेन्डर की अति आवश्यकता है। मेरे द्वारा अपनी मौसी के लिए आक्सीजन सिलेण्डर के लिए काफी प्रयास किया गया किन्तु आक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त नही हो पाया । मुझे ज्ञात हुआ कि भगवानपुर पुलिस द्वारा भी जरुरतमंदो को आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके क्रम में अनुज कुमार उपरोक्त को कोरोना संक्रिमत स्वयं की मौसी सुमन उपरोक्त के उपचार हेतु थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मिशन होसला के क्रम में इमरजेन्सी सेवा से आक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया।