मिशन हौसला अभियान
उत्तराखंड पुलिस फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत आज दिनांक 16 मई 2021 को लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के फोन पर बताया कि बेटा मै गणेश दत्त भट्ट S/O श्री इंद्रमणि भट्ट जनपद चंपावत कुमाऊं गढ़वाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में भगवानपुर मैं कोऑपरेटिव सोसाइटी में सेवारत हैं हाल निवास रहमानिया इंटर कॉलेज के पीछे भगवानपुर मेंं किराए के मकान पर निवास कर रहे हैं मकान मालिक भी हमारे यहां नहीं रहते हैं मैं और मेरी पत्नी गंगा देवी काफी दिनों से बुखार से संक्रमित है हमें कुछ दवाएं और खाद्य सामग्री की आवश्यकता है सूचना प्राप्त होते हैं बाजार से उचित दवाइयां आज खाद्य सामग्री लेकर तुरंत ही स्वयं के संसाधन से दवाइयां एवं कुछ आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर रुड़की से भगवानपुर उनके निवास पर पहुंचा वहां पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी कि आप चिंता मत करें कोई भी समस्या हो तो मुझे फोन द्वारा अवगत कराएं दोनों काफी वृद्ध है जो अपने को असहाय महसूस कर रहे थे मुझे देखकर अति प्रसन्न हुए उक्त सामग्री देकर मन को एक खुशी सी महसूस हुई उनसे लगातार फोन पर भी मैं संपर्क में रहुगा मानवता सेवा परम धर्म जय हिंद
सनत शर्मा,उत्तराखंड पुलिस का एक और मददगार चेहरा
