पूर्व पार्षद को विधायक द्वारा मुख्यमंत्री की सभा में धक्का देने का वीडियो हुआ वायरल, गुर्जर समाज करेगा बड़ा आंदोलन

नितिन कुमार रुड़की हब


रुड़की में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का रुड़की दौरा विवादों में रहा कहीं कार्यकर्ता निराश नजर आए तो कहीं मंच पर व्यवस्थाओं की कमी जाहिर दिखी लेकिन सबसे ज्यादा विवादों में जो रहा वह पूर्व पार्षद प्रदुमन सिंह पोसवाल का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें नगर विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व पार्षद प्रदुमन सिंह पोसवाल को धक्का देते नजर आ रहे हैं साथी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें पूर्व पार्षद प्रदुमन पोसवाल मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं लेकिन नगर विधायक प्रदीप बत्रा सामने कुछ हाथ में कागज लेकर फोटो खराब करते नजर आ रहे हैं

रुड़की शहर में यह प्रकरण सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन रहा है गणेशपुर में गुर्जर समाज काफी आक्रोशित नजर आ रहा है पूर्व पार्षद संजय चौधरी उर्फ गुड्डू ने रुड़की हब से बातचीत करते हुए बताया नगर विधायक ने जो गुर्जर समाज का अपमान किया है वह निंदनीय है कल गुर्जर समाज एकत्रित होकर नगर विधायक का पुतला दहन कर अपना विरोध जाहिर करेगा साथ ही संगठन से मांग करेगा ऐसे व्यक्ति जो कार्यकर्ताओं की ओर पदाधिकारियों को सम्मान ना कर सके ऐसे व्यक्ति को पार्टी टिकट ना दे आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जन्मदिवस है लेकिन दोनों मंडल अध्यक्ष का सोशल मीडिया नगर विधायक को बधाई देते नजर नहीं आया इससे शहर में चर्चा का विषय बना कि कहीं ना कहीं संगठन भी नगर विधायक से नाराज है अब देखने वाली बात होगी कि गुर्जर समाज का आंदोलन क्या रूप लेता है


वही रुड़की हब ने पूर्व पार्षद प्रदुमन सिंह पोसवाल से बात करी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सारा पर्करण से प्रदेश संगठन को अवगत करा दिया है अब जैसा फैसला प्रदेश संगठन करेगा वह उन्हें मंजूर होगा आपको बता दें कि प्रदुमन सिंह पोसवाल भाजपा संगठन के मुख्य कार्यकर्ताओं में माने जाते हैं और संगठन के लिए हमेशा तत्पर खड़े नजर आते हैं ऐसे में ऐसे कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल होना निंदनीय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *