रपटे पर हो रहे बवाल के बाद नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने जारी करी विज्ञप्ति, बता दिया कितना हुआ खर्चा

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

नितिन कुमार 

विधायक  प्रदीप बत्रा  के द्वारा रूड़की में सोलानी नदी पर रपटे के निर्माण हेतु प्रस्ताव पी0डब्लू0डी0 को प्रेशित किया गया था जिसमें अनुरक्षण मद वर्श 2023-24 के अन्तर्गत रा0 राजमार्ग सं0 58 (पुराना) के मुजफ्फरनगर-हरिद्वार प्रमाण पर रूड़की बाई पास निर्माण के पष्चात छुटे हुए भाग (चैनेज किमी 168.700 से 183.000) किमी 09 में सोलानी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबधिंत करने के कारण सेतु की डाउनस्ट्रीम की ओर मार्ग का डाइवर्जन बनाने का कार्य किया गया। जिस हेतु प्रस्ताव पी0डब्लू0डी0 द्वारा षासन को 93.45 लाख का आगणक बनाकर भेजा गया था। जिसके सापेक्ष आगणक की लागत 57.77 लाख स्वीकृत किये गये। कार्य का अनुबन्ध 36.92 लाख रूपये पर गठित हुआ जोकि 36.09 प्रतिशत कम पर टेण्डर हुआ एवं रपटे के कार्य केवल 13.63 लाख में कराया गया। ठेकेदार को उक्त रपटे का 13.63 लाख रूपये भूगतान किया गया। जिसमें शेष धनराशी विभाग के पास सुरक्षित (जमा) है जिससे बरसात के पष्चात उक्त धनराशी से सड़क व नाले का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *