[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर) स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का नाम इस लोकसभा चुनाव में लगातार चर्चाओं में है। कुछ रोज पूर्व नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा की विफलता को लेकर उनका नाम इस रैली की बाबत किये गए दावों के हवा हो जाने के कारण तो अभी तक चर्चा में है ही,आज एक बार फिर उनका नाम तब सुर्खियों में आ गया,जब उनके निजी सचिव केपी चौधरी और कथित पूर्व प्रतिनिधि ठेकेदार अनीश अहमद कुछ अन्य लोगों के साथ रुड़की में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अमरीश कुमार का स्वागत करते नजर आए।
यह नजारा लोगों को आज सोलानी पुल के समीप नजर आया। यूं कोई किसी भी सही व्यक्ति का स्वागत करने को स्वतंत्र है,किन्तु लोकसभा चुनाव चल रहे हों,और स्वागत करने वाला एक व्यक्ति विरोधी पार्टी के विधायक का न सिर्फ निजी सचिव हो,बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी बहुत करीबी हो,जबकि दूसरा भी ठेकेदार होने के साथ ही प्रतिनिधि के रूप में प्रचलित हो,तो बात बड़ी तो अपने आप हो जाती है। दरअसल आज यह स्वागत(इसके फोटो,वीडियो सुरक्षित होने के साथ ही, प्रत्यक्षदर्शी भी रुड़की हब के पास मौजूद हैं।)प्रदीप बत्रा के निजी सचिव गदरजुड़डा गांव निवासी केपी सिंह व कलहनपुर निवासी ठेकेदार अनीस अहमद द्वारा किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने रुड़की आ रहे थे। इसी दौरान उक्त दोनों ने कुछ अन्य लोगों के साथ उनका सोलानी पुल के समीप माला डालकर स्वागत किया। इनमें केपी सिंह विधायक प्रदीप बत्रा के निजी सचिव के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी करीबी हैं। जबकि ठेकेदारी करने वाले अनीश अहमद शहर में विधायक के प्रतिनिधि के रूप में प्रचारित हैं,हालाकिं उनके कभी विधायक प्रतिनिधि रहने से विधायक के एक अन्य निजी सचिव मयंक मेहंदीरत्ता ने इनकार किया। साथ ही अनीश की गाड़ी पर अक्सर नजर आने वाली जिला स्तर की किसी योजना के सदस्य सम्बन्धी नेम प्लेट की जानकारी होने से भी मयंक ने इनकार किया। खैर जो भी हो केपी सिंह तो विधायक के निजी सचिव के साथ ही अति विश्वसनीय व्यक्ति हैं,जहां यह बात कोई लुकी छुपी नही है,वहीं अनीश अहमद से भी भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की निकटता किसी से छुपी नही है। अनीश का कुछ समय पूर्व बकायेदारी को लेकर स्थानीय प्रशासन से भी सामना हो चुका है। बहरहाल इन दोनों के इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत करने की बाबत भाजपा पूर्वी मंडल नगर अध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा कि यह लोग भाजपा के सदस्य नही हैं,किन्तु कैसे लोगों को कितनी निकटता प्रदान करें,इस पर इस स्वागत के बाद विधायक को निजी तौर पर विचार करना चाहिए। इसी कड़ी में वाई फ़ॉर डी नामक अहम सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रदीप बत्रा के जनसम्पर्क अधिकारी विक्रांत त्यागी का चुनाव के समय शहर से बाहर महाराष्ट्र घूमना भी चर्चा का विषय बना है। एक स्वतंत्र नागरिक होने के नाते या विधायक के पीआरओ होने के बाद भी त्यागी कहीं भी घूमने को स्वतंत्र हैं,किन्तु राजनीतिक रूप से जब वह भाजपा से जुड़े हों साथ ही उक्त संगठन खुद पीएम नरेंद्र मोदी की देखरेख में चलने की बात बताई जाती हो,तथा आज एक एक लोकसभा सीट नरेंद्र मोदी के लिए महत्वपूर्ण हो तो ऐसे में हरिद्वार के ही निवासी विक्रांत त्यागी का इस तरह ऐन मतदान तिथि के आसपास दूसरे राज्य में घूमते हुए नेताओं से सम्पर्क करना चर्चा का विषय बनेगा ही। इसकी जानकारी वह खुद अपनी फेसबुक के जरिये लोगों को दे रहे हैं। उनकी ऐसी ही एक फेसबुक पोस्ट पर खुद स्थानीय पूर्वी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील साहनी ने जो कमेंट किया है उसमें लिखा है कि “यहां चुनाव चल रहे हैं,तुम पता नही कौन से विषय पर महाराष्ट्र में चर्चा कर रहे हो। अपना वोट कास्ट करोगे या वो भी”
भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के निजी सचिव केपी सिंह व ठेकेदार अनीश अहमद ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत! चुनाव हरिद्वार में और विक्रांत त्यागी घूम रहे महाराष्ट्र….
