संवाद सूत्र कलियर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नैनीताल से लोकसभा चुनाव हारे हरीश रावत रविवार को
कलियर : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को दरगाह पिरान कलियर पहुंचे और चादरपोशी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वायदे पांच साल पहले किए थे, वह पूरे नहीं हुए। उम्मीद है कि इन पांच साल में वह जनता से किए वायदों को पूरा करेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कलियर दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि साबिर पाक सबको देते है। उनके ऊपर भी साबिर पाक की मेहरबानी है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही है। सबका साथ सबका विकास करने की बात कही है। वह अपनी पार्टी को भी समझाएं कि सबका साथ सबका विकास करें। पांच साल पहले उन्होंने जो वायदे जनता से किए थे वह तो अभी तक पूरे नहीं हुए है। वह चाहते हैं कि इन पांच साल में मोदी उन वायदों को पूरा कर दिखाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ काम करना है। चुनाव में हार जीत लगी रहती है। कांग्रेस और अच्छा करने का काम करेगी। हरिद्वार में बाहरी बनाम स्थानीय के मुद्दे पर उन्होंने चुप्पी साध ली। इसके बाद वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, राव शेर मोहम्मद, सलीम अमहद, राशिद अली, शमसाद अली, गोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।