रुड़की(संदीप तोमर)। कांग्रेस प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के समर्थन में बीती देर शाम मोहनपुरा क्षेत्र में बड़ी मस्जिद के समीप आयोजित हुई एक विशाल सभा ने विरोधी प्रत्याशियों के खेमों में हलचल मचा दी है। पार्टी के आला नेताओ पूर्व विधायक रंजीत रावत व पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की इस सभा में बड़ी तादाद में क्षेत्र के लोगों ने भाग लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन व्यक्त किया। सभा की सबसे अहम बात यह रही कि क्षेत्र के पूर्व प्रधान पवनपाल,मौजूदा प्रधान सतेंद्र व जिला पंचायत सदस्य अरशद अली ने संयुक्त रूप से सभा में भाग लेते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को व्यक्त किया।
सभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रंजीत रावत व विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि आज उन्होंने जितने भी आयोजनों में भाग लिया,वहां लोगों की संख्या व उत्साह को देखते हुए वह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि पार्टी प्रत्याशी रिशू सिंह राणा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर यशपाल राणा से लोगों का काफी लगाव है,लेकिन जनता इस बात को भी समझ रही है कि रिशू सिंह राणा के रूप में उसे एक उच्च शिक्षित मेयर मिलेगा। वैसे भी यशपाल राणा इस पद पर रहते नगर विकास में अहम योगदान दे चुके हैं,उनके पास विकास का पूरा विजन है और उन्हें कुछ नया समझने की जरूरत नही है। उनके अनुभव का पूरा लाभ रिशू सिंह राणा को मिलेगा। पूर्व प्रधान पवनपाल ने कहा कि भाजपा रुड़की को लूट खाने की योजना बनाकर चुनाव लड़ रही है। रुड़की की रक्षा को कांग्रेस की जीत जरूरी है। प्रधान सतेंद्र ने कहा कि रुड़की को बचाने की लड़ाई में हम सभी यशपाल राणा के साथ हैं। जिला पंचायत सदस्य अरशद ने कहा कि भाजपा के एक नही बल्कि दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं,एक घोषित है जबकि दूसरा अघोषित। जनता को इनसे सावधान रहना होगा। जितेंद्र पंवार के संचालन में हुई सभा में पूर्व मेयर यशपाल राणा,प्रत्याशी रिशू सिंह राणा,उदय सिंह पुंडीर ने भी विचार रखे। जबकिं चौ.केहर सिंह,बिट्टू शर्मा,सन्नी त्यागी,कमल चावला,ताहिर हसन आदि समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
मोहनपुरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जोरदार सभा में पूर्व व मौजूदा प्रधान के साथ ही जिला पंचायत सदस्य ने व्यक्त किया समर्थन,रंजीत रावत व विक्रम सिंह नेगी की इस सभा में उमड़ी भारी भीड़
