मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की में प्रतिस्पर्धा-2025 का हुआ शुभारंभ

मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की के माननीय कुलपति महोदय प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने किया प्रतिस्पर्धा-2025 का उद्द्घाटन
मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की में सभी खेलों को बढ़ावा देने हेतु वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स मीट “प्रतिस्पर्धा-2025” का शुभारंभ करते हुए मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं में उत्साह भरते हुए कहा कि, खेलों के द्वारा न केवल शारीरीक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल हमें जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं साथ ही यह भी बताते हैं की हार- जीत जीवन का अभिन्न अंग है। इस महोत्सव में मदरहुड विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है। प्रतिवर्ष इस तरह के अयोजन होने से छात्रों के अंदर छिपी हुई खेल प्रतिभा को उभरने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहाँ कि मुझें स्वामी विवेकानंद जी के शाश्वत शब्द प्रेरित करते है, उन्होंने कहा था , “मैंने हमेशा व्यक्तियों का निर्माण करने और एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास किया है।” इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन करते है। मैं युवा मस्तिष्क को खेल और सच्ची खेल भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता रहता हूं।
विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अजय गोपाल शर्मा एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो० अनुज शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर वार्षिक खेल महोत्सव प्रतिस्पर्धा-2025 के मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया। इस वार्षिक खेल महोत्सव प्रतिस्पर्धा-2025 के मुख्य अतिथि के रूप में मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मयंक उपस्थित रहे। उद्द्घाटन सत्र का सञ्चालन अनिंदिता चटर्जी एवं शिवाली विष्ट ने किया। इस अवसर पर समस्त संकायों के अधिष्ठातागण, सभी वभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *