हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में कुछ यूवको ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मोके पर पहुँची बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं चौकी इंचार्ज आदि मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। ।
थाना क्षेत्र बहादराबाद के मरगूबपुर और बोडहेड़ी गांव के कुछ युवको का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को आरोपियों ने मगरुबपुर के एक युवक सुहेल पुत्र मुर्तजा को घर से बाहर बुलाकर पहले उसके साथ मारपीट की। फिर उसके पेट से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना बहादराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। फ़िलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन क्षेत्र में हुक्का गैंग का नाम सामने आ रहा है ।सोहेल देहरादून क्षेत्र में किसी लेबर ग्रुप के साथ में सरिया बांधने का काम करता था ।जो ईद मनाने अपने घर आया हुआ था ।जिसको किसी लड़की के द्वारा फोन करके घर से बाहर बुलाया गया और उसके बाद उसको गोली मार कर हत्या दी गई ।मृत युवक की उम्र लगभग 19 साल है । सुहेल के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बताई है । परिवार में 5 भाई हैं यह सभी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की हत्यारों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

सोहेल अपने घर 18 तारीख को 2 महीने बाद वापस आया था। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है।मेडिकल स्टोरों पर एवं परचून की दुकान पर नशे की दवाइयां आसानी से मिल जाती है। जिससे युवा वर्ग नशे का आदि होता जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। । फ़िलहाल पुलिस दो युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।