नितिन कुमार
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आम आदमी पार्टी के उत्तराखडं प्रदेश उपाध्यक्ष व् UMMAT (यूनाइर्टेड मुस्लिम मूवमेंर्ट अगेंलर्ट र्टेरररज्म ) के
फाउंडर शारिक अफरोज ने प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी को चिठ्ठी लिख कर कहा है की अब समय आगया है
जब भारतीय सेना में मुस्लिम रेजिमेंट , जार्ट रेजिम्मेंट, गोरखा रेजिमेन्ट की तरह आतंकवाद से लड़ने के लिए एक
“ मुस्लिम रेजिमेंट “ बना दी जाए | आतंकवादीयों ने इस्लाम का नाम लेकर मज़हब को बदनाम कीया है अब
केवल यही रासता हिंदुस्तान के सच्चे मुसलमान के पास है की वो भारतीय सेना के उस जत्थे का हिस्सा बने
जो इन आतंकियों और इनके आकाओं का जड़ से सफाया कर दे | मुस्लिम रेजिमेंट आतंकीयों का सफाया करेगी तो
देशभक्ति और इस्लाम की सच्ची मिसाल कायम होगी |
शारिक ने कहा यदी आज मुस्लिम रेजिमेंट के लिए भर्ती निकलती है तो देश के कौने कोने से इतने आवेदन आयेंगे
की एक नहीं कई रेजिमेंट तय्यार हो जाएँगी |
शारिक ने बताया की उनका पत्र प्रधानमन्त्री कार्यालय में प्राप्त हो चुका है जिसका उन्हें पत्र का रजिस्ट्रेशन
नम्बर PMOPG/E/2019/0099758 दीया गया है | प्रधानमंत्रि जी से उम्मीद है की जल्द ही वो इस पर पर
कोई न कोई कार्यवाही अथवा जवाब अवश्य देंगे |
शारिक ने पूरा विश्वास से बताया की हिंदुस्तान का मुसलमान आतंक और आतंककयों से घृणा करता है | इस
मुश्किल घडी में ज़रूरत है की समसत देशवासी एकजुट रहें और इस परेशानी का मिल कर मुकाबिला करें | कुछ लोग अपने जाती राजनैटिक फायदे के लिए साम्प्रदायिक टिप्पणी कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश में
है , ऐसे लोगों से भी देश को खतरा है|
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आम आदमी पार्टी के नेता शारीक अफरोज ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत मुस्लिम बटालियन बनाने का किया निवेदन
