रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।नगर निगम की आगामी बोर्ड की बैठक को लेकर मेयर गौरव गोयल ने सभी पार्षदों के साथ निगम सभागृह में चर्चा की
तथा सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्डों के विकास के लिए सुझाव मांगे।नगर के विकास कार्यों को लेकर आज हुई चर्चा के बाद मेयर गौरव गोयल ने कहा कि में नगर के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी पार्षदों एवं अधिकारियों को साथ लेकर कार्य किए जाएंगे और नगरवासियों की आशाओं के अनुरूप विकास एवं सौंदर्यकरण के कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि नगर की प्रमुख समस्या विभिन्न वार्डों में जलभराव की है,जिसको लेकर नाला गैंग की टीम लगातार नाला सफाई कार्य में लगी हुई है और वे स्वयं भी मौके पर जाकर नाला सफाई कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।अधिकतर पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल के समक्ष अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को रखा तथा मिलकर वार्ड के विकास कार्य आगे बढ़ाने को कहा।पार्षदों का कहना था कि क्षेत्र की जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।नगर का विकास बेहतर होने के साथ ही सुंदर और स्वच्छ बने,इसके लिए नगर की जनता ने उनको अपने-अपने वार्ड में प्रतिनिधित्व दिया है,जिस पर खरा उतरना उन सब की अहम जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,विवेक चौधरी,चन्द्र चार,अंकित चौधरी,संजीव राय,हेमा बिष्ट,धीराज सैनी उर्फ डिंपल,नितिन त्यागी,प्रमोद पाल,सचिन चौधरी,आशीष अग्रवाल मोहसिन अली,शक्ति राणा,वीरेंद्र गुप्ता,धीरज पाल,अनुज त्यागी,अमित प्रजापति,राकेश गर्ग,प्रतिनिधि रमेश चंद जोशी,विजय रावत,अजय प्रधान,संजय कश्यप,सुबोध चौधरी, हरीश शर्मा,संजीव तोमर, कुलदीप तोमर,जावेद आलम,मांगेराम चौधरी तथा सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनसा नेगी,अमित चौधरी व जगदीश प्यारेलाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।